Current Affairs 15 June 2019 In Hindi Gk Question
आज 15 June के सारे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर तथा इसकी PDF फाइल भी आपकों सबसे नीचे उपलब्ध करायी गयी है जिससे कि आपको आसानी से ये प्रश्नोत्तर मिल पाये ।
Current Affairs 15 June 2019 In Hindi Gk Question
- ग्लोबल पीस इंडेक्स 2019 में कौन सा देश शीर्ष पर रहा हैं – आइसलैंड
- टैंक बी नामक कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा किसने की हैं – HCL
- भारत और बांग्लादेश के बीच DG स्तर की वार्ता कहां आयोजित हुई है – ढाका
- नई दिल्ली में अस्तित्व नामक प्रर्दशनी का उदघाटन किसने किया हैं – प्रहलाद सिंह पटेल
- केंद्र सरकार ने किस राज्य में ई-फॉरनर्स ट्रिब्यूनल की स्थापना की मंजूरी दी है – असम
- विश्व रक्तदान दिवस कब मनाया गया हैं – 14 जून
- चक्रवात वायु की वजह से भारतीय मौसम विज्ञान ने कौन सी चेतावनी जारी की हैं – नारंगी चेतावनी
- IAAF का नाम बदलकर नया नाम क्या रखा गया हैं – वर्ल्ड एथलेटिक्स
- प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना के तहल सरकार ने किसानों को कितने रूपये मासिक अंशदान करने का आदेश किया हैं – 100
- हाल ही में पजाविला रमेशन का निधन हुआ हैं वे कौन थे – कवि
- CICA शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया जायेगा – ताजिकिस्तान
- हाल ही मे आयी यूएन की रिपोर्ट के अनुसार 2018 में भारत को कितने बिलियन FDI प्राप्त हुआ हैा – 42